जब गुस्साए हाथी ने पुलिस की जीप का किया पीछा, देखें वीडियो - elephant chase police jeep
मानव-हाथी के संघर्ष की घटना कोई नई बात नहीं. तमिलनाडु में कांडूर नहर के पास दो हाथियों के आतंक की घटना सामने आई है. दरअसल इन हाथियों ने खेत में घुसकर उगाई गई सब्जियों को बर्बाद कर रख दिया. श्रमिकों ने वन अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर जीप से आए और इन हाथियों को वापस जंगल भेजने की कोशिश की. काफी कोशिशों के बाद हाथी खेत से तो भाग गए लेकिन वन अधिकारियों की जीप का पीछा करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने हाथियों को वापस जंगल में पहुंचाया.