हैदराबाद : लॉकडाउन के बाद बिजली बिल ने लोगों के उड़ाए होश
लॉकडाउन के बाद पहली बार भेजे गए बिजली के बिलों में अत्यधिक वृद्धि से आम लोग काफी चिंतित है, जहां एक तरफ लॉकडाउन के कारण व्यापार में गिरावट आई है . वहीं बिजली विभाग की ओर से गरीब लोगों पर बिजली के बिलों का बोझ डाल दिया गया है. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान तीन महीनों से बिजली विभाग की ओर से मीटर रीडिंग नहीं की गई थी, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हटाया गया लोगों के पास हजारों रुपये का बिल पहुंच गया. इस मामले पर मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता अमजदुल्लाह खान खालिद ने सरकार से बिजली दरों में कमी करने की मांग की है.