दिल्ली

delhi

Eight buses caught fire

ETV Bharat / videos

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसें जलकर हुईं राख, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी - Jharkhand news

By

Published : Jun 29, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:36 PM IST

रांची:राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड ने बकरीद के दिन रांची वासियों की धड़कने बढ़ा दीं. खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लगने की सूचना मिली. बस स्टैंड पर जब प्रशासनिक अमला पहुंचा तो पता चला कि एक नहीं बल्कि 5 बसें धू-धूकर जल रहीं हैं. इस आग पर दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह काबू पाया और मामला शांत हुआ. जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके से लौटी, वैसे ही एक बार फिर से आग लगने की सूचना उन्हें मिली. इस बार एक साथ तीन बसों में आग लगी थी. जिसपर दमकल की गाड़ियों ने मुश्किल से काबू पाया. इस दौरान पुलिस ने पूरे खादगढ़ा बस स्टैंड को सील कर दिया और हर एक बस की तलाशी ली, हालांकि इसमें उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. यहां के लोगों ने आशंका जताई है कि अगलगी की घटना कोई हादसा नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश है. उनका कहना है जिन बसों में आग लगी वे नॉन एसी बसें थीं. ऐसे में उनमें शॉर्ट सर्किट की आशंका कम होती है. इसके अलावा कुछ ऐसी बसों में भी आग लगी जो एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पर थीं. ऐसे में ये संभव नहीं है कि एक बस की चिंगारी से दूसरी बस में आग लगी हो. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details