छात्र ने बनाया एफिल टावर का खूबसूरत मॉडल, इंटरनेट पर मिल रही सराहना
पेरिस के एफिल टावर से तो सभी भली भांति परिचित हैं. आपने विभिन्न सामग्रियों से बने एफिल टावर के कई मॉडल भी देखे होंगे. ऐसा ही एक मॉडल केरल के कन्नूर निवासी एक छात्र ने बनाया है, जिसे लेकर छात्र को इंटरनेट पर खूब सराहा जा रहा है. गौरतलब है कि छात्र ने यह कलाकृति नारियल के पेड़ के पत्तों वाले मिडिल्स (मलयालम भाषा में ईर्ककिल) से बनाया है, जो एक लंबी लकड़ी के समान होता है, जिसे आमतौर पर झाड़ू पर देखते हैं. पय्यनूर सीईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अक्षय द्वारा बनाया यह लघु मॉडल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.