गुजरात का डुमास बना देश का सबसे साफ और सुंदर समु्द्र तट - साफ और सुंदर समु्द्र तट
गुजरात का डुमास अब देश का सबसे साफ और सुंदर समुद्र तट बन गया है. सूरत नगर निगम ने डुमास समुद्र तट के ढाई किलोमीटर के दायरे में सौंदर्यीकरण का काम किया है, जिसे पहले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र द्वारा साफ किया गया था, इससे पहले देश के 34 समुद्र तटों का सर्वेक्षण किया था. लैंगर से चौपाटी तक की इस परियोजना को एक आदर्श पिकनिक स्थल बनाने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है.
Last Updated : Mar 5, 2020, 12:03 AM IST