कर्नाटक : कोप्पल के रथ महोत्सव का विहंगम दृश्य - Chariot Festival of Koppal Gavisiddeshwara Fair
कर्नाटक के कोप्पल में प्रसिद्ध गविसिद्धेवेश्वर (Gavisiddeshwara) मेले के रथ महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. आपको बता दें कि इस प्रसिद्ध मेले को 'दक्षिण भारत का महाकुंभ मेला' कहा जाता है. वहीं अंतरराष्ट्रीय एथलीट पद्मश्री मलाथी कृष्णमूर्ति होला ने रविवार शाम को रथ समारोह का उद्घाटन किया.