दहेज लोभी पति ने पत्नी को जलाया, तीन आरोपी गिरफ्तार - दहेज लोभी
कर्नाटक के बेंगलुरु में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां पैसों की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से जला दिया. राममूर्ति इलाके के रहने वाले सूरज सिंह ने पिछले साल एक लड़की से शादी की थी. वह शादी के बाद भी दहेज के लिए परेशान कर रहा था. युवती के परिवार ने शादी के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए थे. उसके बाद भी उनसे बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी. शुक्रवार रात पारिवारिक विवाद में युवक और उसके परिवार ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में संघर्ष कर रही है. राममूर्ति सिटी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.