Watch : हैदराबाद में बन रहे अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए लकड़ी के दरवाजे
By PTI
Published : Dec 25, 2023, 6:06 PM IST
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के भव्य उद्घाटन में एक महीने से भी कम समय बचा है. श्रीराम मंदिर परिसर के लिए जरूरी लकड़ी के सारे काम पूरा करने के लिए हैदराबाद की बढ़ईगीरी और लकड़ी कंपनी अनुराधा टिम्बर्स इंटरनेशनल में दिन-रात काम चल रहा है. यहां जटिल और सटीक नक्काशी वाले 100 से ज्यादा दरवाजे बने हैं. कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर बताते हैं कि वे इस काम के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अनुराधा टिम्बर्स इंटरनेशनल के मालिक सरथ बाबू ने बताया कि 'अयोध्या के राम मंदिर परिसर के लिए हम जरूरी दरवाजों और लकड़ी के दूसरे सामानों का काम कर रहे हैं. हम बलारशाह की सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम बेहद उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, 100 टुकड़ों में हम उच्च गुणवत्ता वाले 20 टुकड़ों का चुनाव करते हैं. इस पर सिर्फ जानकार कारीगर ही काम कर रहे हैं.' स्थानीय नागरिक राघवेंद्र ने बताया कि 'आज मैं ये जगह देखने के लिए आया हूं. इन मूर्तियों की कला वास्तव में बेहतरीन है. मैं अपने बच्चों को डिजाइन समझा रहा हूं. बच्चे भी इस कला को देखकर बेहद उत्साहित हैं. मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि हमारे गांव की लकड़ी का काम अयोध्या के राम मंदिर में हो रहा है.' अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.