कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या का विडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या
केरल स्थित विझिंजम के आदिमलथुरा में पशु क्रूरता के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें आदिमलाथुरा के मूल निवासी के एक पालतू कुत्ते(लैब्राडोर )को तीनों लोगों ने नाव में उल्टा लटाकर पीट-पीटकर मार डाला. हमेशा की तरह ब्रूनो खेलने के लिए आदिमलथुरा तट पर गया था. उस दौरान तीनों ने उसे उल्टा लटाकर बहुत पिटा जिससें उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है.