Dog Attacks Girl: बेंगलुरु में घर के बाहर खड़ी बच्ची पर जर्मन शेफर्ड ने किया हमला, घायल - karnataka dog attack case
कर्नाटक के बेंगलुरु में चार साल की बच्ची पर पालतू कुत्ते के हमले की घटना सामने आई है. यह घटना स्थानीय केआरपुरा में बसावनपुर मैन रोड की है. विनीशा नामक बच्ची अपनी मां के साथ बाहर आई थी, तभी उनके पड़ोस के घर का गेट खुलते ही उनका पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड बाहर आया और सामने खड़ी बच्ची पर हमला कर दिया. दरअसल, सुबह करीब साढ़े सात बजे चंद्रशेखर और शीला की चार साल की बेटी विनिशा खेलने के लिए अपने क्लासमेट के घर जा रही थी. शिला खुद अपनी बच्ची को लेकर सहेली के घर के सामने छोड़कर जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ. बच्ची की चीख के साथ कुत्ते के भोंकने की आवाज सुनकर कॉलोनी के दूसरे घरों से भी लोग निकल आए और बच्ची को कुत्ते से बचाया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इधर, कुत्ते ने बच्ची के हाथ और कंधे में काटकर उसे घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल बच्चे को केआरपुरा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुत्ते द्वारा बच्चे पर हमला करने और काटने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.