कुदरत की अनोखी माया : आदमी के शरीर में मिला गर्भाशय, डॉक्टर से जानें ऐसा क्यों होता है
क्या किसी मर्द के शरीर में बच्चेदानी हो सकती है? इस चौंकाने वाले सवाल का जवाब है हां. दुनिया में अभी तक ऐसे लगभग 100 मामले ही सामने आए हैं. एक मामला मुंबई में सामने आया है. इस केस में ऑपरेशन करने वाले डॉ वेंकट गीते ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ. ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ वेंकट ने बताया कि आम तौर पर ऐसा नहीं होता कि औरत के शरीर के अंदरूनी अंग मर्द के शरीर में हों. उन्होंने कहा कि पुरूष के अंगों के साथ स्त्री के अंग होना कभी-कभी संभव होता देखा गया है. पूरी दुनिया में अभी तक इस तरह के सिर्फ 80-100 मामले ही रिपोर्टेड हैं.