दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

राहत पैकेज पर ईटीवी भारत की हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल व योगेंद्र यादव से खास बातचीत - कृषि मंत्री जेपी दलाल योगेंद्र यादव खास चर्चा

By

Published : May 15, 2020, 5:50 PM IST

किसानों की दशा को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को बहुत थोड़े वक्त में खत्म नहीं किया जा सकता. सबसे पहले तो किसानों को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकलना पड़ेगा. किसानों की ज्यादातर कमाई को साहूकार खा जाता था. इसी से निकालने के लिए किसान को केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया. आज हरियाणा के किसानों को चार प्रतिशत ब्याज पर अच्छीखासी पूंजी उपलब्ध है. इसी मुद्दे पर बात करते हुए स्वराज इंडिया के संयोजक और राजनीतिक व सामाजिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा है कि कोरोना के इस संकट में अगर देश सिर उठाकर खड़ा है, तो वह सिर्फ किसानों की वजह से. क्योंकि हमारे अनाज के भंडार भरे हुए हैं, नहीं तो हमारी स्थिति 1960 जैसी हो जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details