चेहरे के अनुसार डिजिटल रूप से मुद्रित मास्क बना रहे बिल्लू - फेस प्रिंट मास्क
गुजरात के गांधीनगर में एक फोटोग्राफर बिल्लू शर्मा, डिजिटल रूप से मुद्रित मास्क बेच रहे हैं, जो लोगों के चेहरे के अनुसार डिजाइन किया गया है और सटीक है. बिल्लू का कहना है कि इस कस्टमाइज फेस प्रिंट मास्क को बनाने में केवल 10-15 मिनट लगते हैं. देखें वीडियो...