दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देव दीपावली : लाखों दीयों से जगमग हुई काशी, भव्य गंगा महाआरती में जुटे भक्त

By

Published : Nov 19, 2021, 11:03 PM IST

देव दीपावली के मौके पर काशी की दिव्यता देखते ही बनी. एक ओर दीपों ने जहां देव लोक जैसी अद्भुत छटा बिखेरी तो वहीं भव्य गंगा महाआरती ने भक्तों का मन मोह लिया. देवों की नगरी वाराणसी आज देवताओं के आगमन से बेहद ही हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रंग में डूबी नजर आई. कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर देव दीपावली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया. एक तरफ जहां गंगा घाटों को लाखों दीयों की रोशनी से सजाया गया तो वही काशी के कई घाटों पर मां गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की नियमित गंगा आरती की भव्यता देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. यही वजह है कि यहां पर लाखों की भीड़ सिर्फ गंगा आरती देखने के लिए जुटी थी. इस आरती का मनोरम दृश्य देखने वाला हर कोई बस यही कह रहा था कि मानो देवता साक्षात धरती पर उतर रहे हों. वाराणसी में 1991 से होने वाली गंगा सेवा निधि की नियमित गंगा आरती अब वृहद होती जा रही है. वैसे तो हर रोज 7 पुजारियों के द्वारा इस गंगा आरती को संपन्न कराया जाता है लेकिन गंगा सेवा निधि देव दीपावली के मौके पर मां गंगा की महाआरती का आयोजन करती है. इस बार भी यह महाआरती 123 पुजारियों और 42 रिद्धि-सिद्धि कन्याओं के साथ संपन्न हुई. मां गंगा की पावन आरती से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details