कटक : क्वारंटाइन सेंटर के पास मिला प्रवासी श्रमिक का शव - कुशनापुर पंचायत का क्वारंटाइन सेंटर
ओडिशा के कटक जिले में बडंबा सीमा के अंतर्गत कुशनापुर पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर के पास एक प्रवासी मजदूर का शव मिला है. मृतक की पहचान ब्रजबंधु राणा के रूप में की गई है. यह श्रमिक मुंबई से लौटने के बाद 26 मई से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. उसका शव सोमवार की सुबह क्वारंटाइन सेंटर के पास मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.