गाय ने दो बार मारी लात तो दूर से प्रणाम कर चले गए भाजपा सांसद - Cow kicked GVL Narasimha Rao
भाजपा के राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) को आंध्र प्रदेश में एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा. गुंटूर मिर्चीआर्डू में एक कार्यक्रम में आए जीवीएल नरसिम्हा राव ने गौशाला में एक गाय को छुआ तो उसने दो बार लात मारी. पहले जब उन्होंने उसे छुआ तो उसने तेज लात मारी. जीवीएल नरसिम्हा राव ने थोड़ा रुककर फिर उसे छूने की कोशिश की तो उसने दोबारा लात मारी. इस पर जीवीएल पीछे हट गए. आयोजकों ने एक बार फिर जीवीएल को आगे आने के लिए कहा लेकिन वह दूर से ही गाय को प्रणाम कर चले गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST