कोरोना संक्रमित पुलिस इंस्पेक्टर ने अस्पताल से वीडियो बनाकर जनता से की अपील
कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है और तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद भी एक छोटी सी लापरवाही का नतीजा संक्रमित होकर उठाना पड़ रहा है. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम के जांबाज इंस्पेक्टर खलील अहमद खिलजी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए कोरोना की चपेट में आ गए. वे 5 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. इलाज के दौरान भी अपने कर्तव्यों को निभाते हुए इंस्पेक्टर खलील अहमद खिलजी ने आमजन से एक भावुक अपील करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है.