अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो - अधीर रंजन चौधरी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने एकदूसरे पर आरोप लगाए. वहीं, अब पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी बीच में कूद पड़े हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में एक प्रेस कॉफ्रेंस में हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कोयला खनन का खेल लगातार जारी है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि गौ तस्करी भी की जा रही है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों सरकार इस खेल में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू का खनन भी जोरों पर है. केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसमें नौकरशाह भी शामिल हैं. केंद्र और राज्य सरकार की नाक के नीचे यह खेल काफी समय से जारी है.
Last Updated : Apr 8, 2021, 11:00 AM IST