मरीजों को अच्छे चिकित्सा उपकरण देने का केंद्र का कदम सराहनीय : डॉ अजय लेखी
ऐसे वक्त, जब चिकित्सा उपकरणों पर मूल्य नियंत्रण ने भी भारत-अमेरिका के व्यापार सौदे को लटकाए रखा है, चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने जापानी चिकित्सा उपकरण निर्माताओं की ओर हाथ बढ़ाने के केंद्र के फैसले की तारीफ की है. इसी क्रम में सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार भारत के चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में जापानी निवेश को आकर्षित करने की संभावनाएं तलाश रही है. इसे लेकर IMA के वरिष्ठ सदस्य और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय लेखी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. देखें वीडियो, डॉ. लेखी ने क्या कुछ कहा...