झारखंड : 2009 में लगाया था काजू का पेड़, लॉकडाउन में बना ग्रामीणों का सहारा - employment in lockdown
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मानपुर पंचायत के गोबराडीह गांव में लॉकडाउन के दौरान लोगों को काजू की खेती से लाभ मिल रहा है. लोगों ने जो काजू के पेड़ साल 2009 में लगाए थे, वह अब फल देने लगे हैं. स्थानीय प्रतिनिधि भी इसे लेकर सहयोग देने की बात कह रहे हैं. इस गांव के रहने वाले लोगों ने लॉकडाउन में मिले समय का सही इस्तेमाल करते हुए काजू की खेती शुरू कर दी है, जिसके परिणाम भी काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं. अगर यहां काजू प्रोसेसिंग प्लांट तैयार कर दिया जाए तो यह प्रवासी मजदूरों के लिए एक अच्छा रोजगार का साधन बन सकता है.