बहनोई के भाई की दिनदहाड़े हत्या, वीडियो वायरल - मुरादाबाद क्राइम खबर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. कुछ दुकानदार और राहगीर बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन वह हमला जारी रखता है. बाद में मौके से भागने के बाद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया. हत्या करने की वजह यह सामने आई कि मृतक के भाई से आरोपी की बहन की शादी एक हफ्ता पहले हुई थी, जिसका वह लगातार विरोध कर रहा था. वारदात शुक्रवार को गुलाबबाड़ी के भीड़ वाले इलाके में हुई है. यहां एक ई रिक्शा चालक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई. एसपी सिटी अमित कुमार आंनद ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी की बहन की शादी मृतक के भाई से हुई थी. इस शादी का मृतक विरोध कर रहा था, जिसके लेकर उसकी हत्या कर दी गई. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.