बैठक से पहले ही विपक्षियों में फूट नजर आ रही है- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह - पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर शुक्रवार यानी 23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई गई है, जिस पर भाजपा भी लगातार नजर बनाए हुए है. बीजेपी का कहना है कि इस बैठक में ना ही सारी पार्टियां पहुंचेंगी और ना ही किसी मुद्दे पर एक नजर आएंगी. विपक्षी पार्टियों की इस बैठक पर क्या है बीजेपी की राय इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से.
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि जहां तक विपक्षी पार्टियों के एक प्लेटफॉर्म पर आने की बात है, इस बैठक से पहले ही विपक्षियों में फूट नजर आ रही है, उन्होंने कहा कि वो जानना चाहते हैं कि क्या राहुल गांधी और केजरीवाल एक प्लेटफॉर्म पर आएंगे? क्या ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच सहमति हो पाएगी? अगर नहीं तो फिर ये कैसी विपक्षी एकता?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का आरोप है कि ये पार्टियां अमेरिका राज्य में जा रही हैं, जहां भ्रष्टाचार का पुल भरभरा कर गिर पड़ा. बीजेपी का दावा है कि ना इन पार्टियों में एकता बनेगी ना ये एक मंच पर आएंगे. उनका कहना है कि 2024 में विपक्ष चाहे कितनी भी लामबद्ध हो जाए देश के जनता प्रधानमंत्री के पद पर दोबारा नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है.