लॉकडाउन : शेल्टर होम में मनाया गया बच्चे का जन्मदिन, जमकर नाचीं महिलाएं
नई दिल्ली डीएम ऑफिस की टीम को जब बच्चे के जन्मदिन की जानकारी मिली तो उसके लिए टीम ने केक मंगाया और बच्चे से केक कटवाया, साथ ही बच्चे को गिफ्ट भी दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद गीत-संगीत भी हुआ, जिसमें शेल्टर होम में रह रही महिलाओं ने जमकर डांस किया और इस दौरान जिला कार्यालय की तरफ से कई कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. दरइसल, नई दिल्ली जिला प्रसाशन ऐसे शेल्टर होम में रहने वाले लोगों के लिए 'मनोरत्नम' नाम से हैपीनेस क्लास चला रहा है ताकि ये लोग बिना किसी मानसिक तनाव के यहां रह सकें. इसलिए ये अनोखा जन्मदिन मनाना भी इसी का हिस्सा था, जानकारी के अनुसार उस बच्चे का इससे पहले कभी भी जन्मदिन नहीं मनाया गया था.
Last Updated : May 17, 2020, 10:13 AM IST