जिंदगी के साथ खिलवाड़, उफनते नाले में बह गई बाइक - सतना में बाढ़
मध्य प्रदेश के सतना जिले में कुछ युवकों द्वारा जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. सोमवार की शाम परसमानिया क्षेत्र में उफनते नाले के ऊपर से बाइक निकालने पर कुछ युवकों के बीच 10 रुपये की शर्त लगी. इस कारनामे में जिंदगी तो जैसे-तैसे बच गई, लेकिन बाइक नाले में बह गई. इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.