बीजेपी नेता सिरसा के बयान पर केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक, देखें वीडियो - पंजाब विधान सभा चुनाव 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के सीएम कैंडीडेट का एलान कर दिया. उन्होंने एलान करते हुए भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई है. कुछ दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि भगवंत मान उन्हें बहुत प्यारे हैं, छोटे भाई जैसे हैं. वह उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरा बनाना चाहते थे, मगर भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों को यह तय करने दें. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि पंजाब में सीएम का उम्मीदवार घोषित करने से पहले पार्टी वोटर्स की राय लेगी. केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह भगवंत मान का पत्ता साफ करने की एक चाल है. केजरीवाल का शातिर दिमाग इसके लिए पहले से काम कर रहा था. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (manjinder singh sirsa) ने हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल बहुत ही शातिर दिमाग इंसान है. तभी भगवंत मान का पत्ता काटते हुए रास्ता साफ कर दिया और यह कह दिया कि हम तो भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन लोगों की राय क्या है यह जानना जरूरी है.
Last Updated : Jan 18, 2022, 2:09 PM IST