दिल्ली

delhi

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

श्रीनगर के लालचौक पर फ्री स्टाइल फुटबॉलर बाउर और अगुस्का ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - फ्री स्टाइल फुटबॉलर के करतब

By PTI

Published : Dec 19, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:40 PM IST

श्रीनगर के लाल चौक पर फ्रीस्टाइल फुटबॉलर पैट्रिक बाउर और अगुस्का ने अपनी हैरान कर देने वाली जगलिंग स्किल्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दियाय. पैट्रिक बाउर, फ्रीस्टाइल फुटबॉलर ने कहा कि मैं अगुस्का के साथ पूरी दुनिया में यात्रा कर रहा हूं. हम अपने शो कर रहे हैं. मजा कर रहे हैं. हम बच्चों समेत दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं. हम कश्मीर में आकर खुश हैं. हमारे दौरे का उद्देश्य और मिशन लोगों तक पहुंचना और उन्हें प्रेरित करना और उन्हें ये दिखाना है कि यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं तो सब कुछ संभव है. लाल चौक पर दर्शकों ने एथलेटिक्स और ऐसी कला का अनुभव किया जिससे ये पल उनके लिए एक यादगार लम्हा बन गया.

अगुस्का, फ्रीस्टाइल फुटबॉलर ने कहा कि फ्रीस्टाइल फुटबॉल एक कला है. ऐसा नहीं है कि आप गेंद के पीछे भागते हैं. इस खेल में, आप गेंद को कंट्रोल करते हैं. आप अपनी ट्रिक, अपना खेल खुद बनाते हैं और हमारे पास कोच नहीं हैं. कोई आपको नहीं बताता कि क्या करना है? आप बस खुद को एक्सप्रेस करते हैं.  पैट्रिक और अगुस्का ने फ्रीस्टाइल फुटबॉल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उनके असाधारण प्रदर्शन को देखने वाले लोग शायद ही उनकी कला को कभी भुला सकेंगे.

Last Updated : Dec 19, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details