गर्भवती के लिए देवदूत बनी भारतीय सेना, अस्पताल पहुंचाने में की मदद - गर्भवती महिला को पांच किलोमीटर पैदल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद से कई मार्ग बंद हैं. इसी बीच सेना की टुकड़ियों ने कुपवाड़ा के लोलाब में बर्फ से भरी सड़क के बीच से एक गर्भवती महिला को पांच किलोमीटर पैदल चलकर सुरक्षित अस्पताल ले जाने में मदद की. सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को एक कार तक पहुंचाया, जिससे महिला को अस्पताल ले जाया गया.