बेबसी की इंतहा! सही भाव न मिलने से नाराज किसान ने सड़क पर फेंकी ककड़ी - ककड़ी सड़क पर फेंक दी
कोरोना काल में जहां लोगों के रोजगार बंद पड़े हैं, काम-धंधे ठप हैं. वहीं अन्नदाता किसान भी अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिलने से काफी निराश और नाराज हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश का है. यहां भोपाल के बैरसिया में अपनी ककड़ी का सही भाव नहीं मिलने से नाराज एक किसान ने एक क्विटल ककड़ी सड़क पर फेंक दी. देखें वीडियो.