दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश में परीक्षा देने युवती ने तैरकर पार की नदी, देखिए वीडियो

By

Published : Sep 10, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में परीक्षा देने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर, एक 21 वर्षीय युवती ने विजाग में एक परीक्षा में शामिल होने के लिए दो भाइयों की मदद से चंपावती नदी पार की. महिला की पहचान टड्डी कलावती के रूप में हुई है, जो गजपतिनगरम मंडल के मारिवलासा गांव की रहने वाली है. कलावती ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दो भाइयों की मदद से बाढ़ में डूबी चंपावती नदी को पार किया ताकि वह शनिवार को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सके. वीडियो में, कलावती के भाइयों को उसे अपने कंधों पर उठाकर नदी के दूसरी तरफ ले जाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वह भी बहते पानी से गुजरने के लिए संघर्ष करती है. भारी बारिश के कारण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं. कलावती को चंपावती नदी में जल स्तर बढ़ने से नावों के नहीं चलने से उसके भाइयों ने उसे नदी पार करने में मदद करने का फैसला किया ताकि वह परीक्षा दे सके. बता दें कि भारी बारिश की वजह से गजपतिनगरम मंडल के मारिवलासा, सिगदम वालासा, रायवलसा, पनुकुवलसा, सारदावलसा और कुछ अन्य गांवों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details