Elephant Video : गर्मी से बेहाल हुए गजराज, खुद हैंडपंप चलाकर बुझाई प्यास - Elephant Video
देश के कई राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. इंसान तो इंसान जानवर भी चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गर्मी से बेहाल एक हाथी खुद हैंडपंप चलाकर प्यास बुझाता नजर आ रहा है. घटना चार दिन पहले की कोमरदा मंडल के वन्नम गांव की है. स्थानीय लोगों ने प्यास बुझा रहे हाथी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बताया जाता है कि करीब चार साल पहले 8 हाथियों का झुंड इस गांव के पास स्थित जंगली इलाके में दाखिल हुआ था. तब से यह कोमारदा मंडल में घूम रहा है. बताया जाता है कि हाथी का नाम हरि है, जिसका हैंडपंप चलाकर प्यास बुझाने का ये वीडियो है.