मां को छोड़कर क्वारंटाइन होने के लिए तैयार नहीं मासूम का मर्मस्पर्शी विलाप - an eight years old crying to leave his mother
कर्नाटक के कारवार में कोरोना वायरस से प्रभावित एक आठ साल के बच्चे का अपनी मां को छोड़कर क्वारंटाइन होने के लिए तैयान नहीं हो रहा था. महाराष्ट्र से कर्नाटक पंहुचे एक परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई पर बच्चा कोरोना संक्रमित था. जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन्हें क्वारंटाइन के लिए ले जाने उनके घर आए, तो लड़का अपनी मां को नहीं छोड़ने के लिए रोने लगा. बच्चा जोर-जोर से रोकर कह रहा था कि मां मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. कर्मचारियों ने उसे पीपीई किट पहनाई, जिसके बाद वह अपनी मां से लिपट कर रोने लगा. हालांकि स्पेशल परमिशन के जरिए बच्चे को रोज अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात करने की अनुमति मिली है.