भारत-पाक युद्ध का गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन : वायुसेना के विमानों ने आसमान में दिखाया करतब - INDO-PAK WAR का गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन
जालंधर में लोग शानदार और रोमांचित करने वाले एयऱ-शो का आनंद ले रहे हैं. आसमान में लाल रंग के विमानों की कलाबाजियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. आसमान में नौ विमान अपनी कलाबाजियां दिखा रहे थे. विमान की कलाबाजियों को लोग अपने कैमरे में कैद करते नजर आए. एयरफोर्स विमानों की तेज गड़गड़ाहट लोग को रोमांचित करती है. दरअसल, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को 50 साल हो चुके हैं. इसके तहत पूरे देश में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस विजय गाथा को थल सेना और वायुसेना द्वारा पूरे देश में मनाया जा रहा है. यह अनोखे दृश्य इसका हिस्सा थे.