दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

'मुझे सत्ता और पुलिस का डंडा दे दो, 30 दिनों के अंदर नशाखोरी बंद करा दूंगा' - अबू आजमी की विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली

By

Published : Oct 12, 2019, 8:20 PM IST

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और शिवाजीनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबू आजमी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली. सपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष आजमी ने इस दौरान बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति बदतर है. राज्य में पीने का पानी, शौचालय व सड़कें नहीं हैं और नशा चारों तरफ बढ़ रहा है, कानून व्यवस्था बेहद खराब है. इस सरकार में किसानों की आत्महत्या के मामले, दुष्कर्म बढ़ चुके हैं. इसलिए बीजेपी-शिवसेना को राज्य की सत्ता से हटाना मुख्य मुद्दा है. खुद पर नशे को बढ़ावा देने के आरोपों पर उन्होंने कहा, 'मैं आरोप लगाने वालों से कहना चाहूंगा कि मुझे सत्ता और पुलिस का डंडा दे दो, 30 दिनों के अंदर नशाखोरी बंद करा दूंगा. अगर नशे का समर्थन करूं तो जेल में डाल दो.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details