पुल पार करते वक्त पानी के बहाव में बहा व्यक्ति, देखे वीडियो - a man drowning is water
लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले अपने उफान पर हैं. तेलंगाना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति बाइक से पुल पार कर रहा था. नदी अपने उफान पर थी. उसी वक्त बाइक से जा रहा व्यक्ति पानी के बहाव की चपेट में आ गया और बह गया. हालांकि गांव वालों की मदद से उस व्यक्ति को सही सलामत बचाया गया.