कोरोना वायरस की वजह से टूटी 62 साल पुरानी परंपरा, नहीं हुआ पूजन - भगवान कार्तिक
देश के विभिन्न हिस्सों में भगवान कार्तिक के मंदिर हैं. बंगाल के कार्तिक मंदिर की एक अनोखी परंपरा हैं. हर साल कार्तिक पूजा को इस गांव में दुर्गा पूजा या कन्या पूजा बहुत ही शानदार तरीके से होती है. इस मंदिर की कार्तिक मूर्ति की एक अनूठी विशेषता है. भगवान कार्तिक के यहां 6 सिर और 12 हाथ हैं. इस मूर्ति की पूजा यहां पिछले 62 वर्षों से की जा रही है. इस पूजा में बीएसएफ के जवान और पुलिस के जवान भी अहम भूमिका निभाते हैं. हालांकि, कोरोना के कारण इस वर्ष मंदिर परिसर के पास न तो कोई मेला लगा और न ही कोई जुलूस निकला.