बंगाल की 16 महीने की बच्ची ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया नाम
पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज की फरहा जामिया ने महज डेढ़ साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया. वह अभी भी ठीक से बोल नहीं पाती है लेकिन उसने बंगाली, अंग्रेजी और अरबी सूरह में 25 कविताएँ लिखने का गौरव हासिल किया है. इतना ही नहीं, बंगाली और अंग्रेजी महीने, सप्ताह के सात दिन, मौसम के नाम के बारे में फरहा यह सब जानती हैं. उसे एक साल की उम्र से ही अलग-अलग रंगों, जानवरों और पक्षियों, फलों और फूलों से परिचित कराया गया था. बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता खुश हैं. खोदरामपुर गांव में फरहा जामिया को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. उसके माता-पिता ने 16 महीने की उम्र में उसकी वीडियो क्लिप इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेज दी थी. कंपनी ने एचडी वीडियो की मांग करते हुए एक प्रश्न के साथ वापस भेज दिया. दूसरी बार वीडियो भेजा गया था, और अधिकारियों को आश्वस्त किया गया था. कृष्णासैल निवासी आलमगीर हुसैन ने बताया कि बच्चे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST