श्रमिक स्पेशल ट्रेन से राजस्थान से बिहार रवाना किए गए 1200 मजदूर - जयपुर से पटना भजी गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. इस दौरान राजस्थान में बिहार से आए 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिेए रवाना किया गया. इन्हें जयपुर जंक्शन से पटना रवाना किया गया. जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई लिस्ट के अनुसार चिन्हित मजदूरों को ही जयपुर जंक्शन में प्रवेश दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा औऱ सिर्फ जरूरी लोगों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. मजदूरों ने घर पहुंत कर सरकार का धन्यवाद किया.