महाराष्ट्र में फिर मानवता शर्मसार, कूड़े की तरह श्मशान भेजे 12 शव - महाराष्ट्र
पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुए महाराष्ट्र के एक अस्पताल के दृश्य आप अभी भूले नहीं होंगे, जहां तमाम शवों के बीच कुछ कोरोना रोगी इलाज की प्रतीक्षा कर रहे थे. राज्य के अहमदनगर जिले से ऐसी ही मानवता को शर्मसार करने वाली खबर एक बार फिर आई है. यहां 12 शवों को एक ही वाहन में कूड़े की तरह ले जाया जा रहा था. इनमें 8 शव पुरुषों के और 4 महिलाओं के थे. इस संबंध में शिवसेना के पार्षद बालासाहेब बोराटे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि शवों का अंतिम संस्कार इस तरह से कराए जाने को लेकर संबंधित मेडिकल ऑफिसर और स्थानीय कॉरपोरेशन जवाबदेह है. बोराटे ने कहा है कि वह इस मामले को राज्य सरकार के समक्ष भी उठाएंगे.