हिमाचल के पालमपुर में 1 किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स को भेजा जाएगा प्रस्ताव - लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स
आजादी का अमृत महोत्सव Tiranga Yatra in Palampur के तहत हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इसी के तहत हिमाचल के पालमपुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस रैली में एक किलोमीटर से लंबे झंडे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया. उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा को इस आलौकिक तिरंगा यात्रा को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाने के लिये प्रस्तावना भेजने के निर्देश दिए. 1 हजार 25 मीटर लंबे तिरंगे झंडे को उपमंडल के 24 शिक्षण संस्थानों के एक हजार से अधिक छात्रों जिसमें एनसीसी, एनएसएस, रेड रिबन क्लब और स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने भाग लिया
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST