विश्व फ्रेजाइल एक्स जागरूकता दिवस :ऐसे लोग जिनके चेहरे या चेहरे के अंगों का अनुपात सामान्य से ज्यादा हो तथा उनके चेहरे के भाव भी थोड़े अलग हो, आमतौर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. लोग यह तो समझते हैं कि यह सामान्य नहीं है, लेकिन ऐसा क्यों है, ज्यादातर लोग ना तो इसके बारे में जानते हैं और ना ही तब तक जानना चाहते हैं जब तक उनका कोई प्रियजन या परिजन इस अवस्था का शिकार ना हो. फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम को लेकर आम जन में शिक्षा व जागरूकता फैलाने तथा इस क्षेत्र में इलाज के लिए अनुसंधान के मौके बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल जुलाई माह को विश्व फ्रेजाइल एक्स जागरूकता माह तथा 22 जुलाई को World Fragile X Awareness Day मनाया जाता है.
आनुवंशिक विकार फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम उन विकारों में से एक है, जिसमें पीड़ित चेहरे की असामान्य बनावट के साथ कई अन्य प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों व समस्याओं तथा बौद्धिक विकलांगता का शिकार हो जाते हैं. लेकिन चूंकि इस अवस्था के बारे में आमजन में सामान्य तौर पर ज्यादा जागरूकता या जानकारी नहीं होती है, ऐसे में कई बार पीड़ित के इलाज, प्रशिक्षण तथा अन्य प्रबंधन के लिए समय से प्रयास नहीं हो पाते हैं. जो कई बार बाद में उनके लिए गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं. फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम से पीड़ित पुरुषों को ज्यादा परेशानी होती है. पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले प्रतिक्रिया देने, पढ़ने, बोलने, चलने तथा निर्देशों को समझने आदि में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
विश्व फ्रेजाइल एक्स जागरूकता दिवस तथा माह
इस विकार को लेकर सिर्फ आमजन में जागरूकता फैलाने ही नहीं बल्कि इस विकार से प्रभावित परिवारों का जश्न मनाने तथा इसके इलाज की दिशा में अनुसंधान के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल जुलाई माह को World Fragile X Awareness Month तथा 22 जुलाई को World Fragile X Awareness Day मनाया जाता है. इस आयोजन का एक उद्देश्य इस विकार का सामना कर रहे महिलाओं व पुरुषों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराना तथा उनके लिए सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लेकर लोगों में जानकारी उपलब्ध कराना भी है. इस पूरे माह के दौरान इस विकार तथा पीड़ितों से संबंधित मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, गोष्ठीयां, सोशल मीडिया अभियान तथा वेबीनार व सेमीनार जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.