नई दिल्ली:एक स्टडी से यह बात सामने आई है कि चलने भर से आपकी सेहत को काफी फायदा हो सकता है. एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है कि दिन में कम से कम 3967 कदम चलने से किसी भी कारण जान जाने का खतरा कम हो सकता है, वही अगर आप रोजाना 2337 कदम चलते हैं तो दिल के रोगों से होने वाली मौत के खतरे को भी कम किया जा सकता है. दुनिया भर के 226889 लोगों पर किए गए 17 अलग-अलग अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि आप जितना अधिक चलेंगे, स्वास्थ्य लाभ उतना ही अधिक होगा.
1000 कदम चलने से खतरा 15% तक कम
यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार 500 से 1,000 कदम चलने पर किसी भी कारण से या दिल के रोगों से मौत का जोखिम काफी कम हो जाता है. स्टडी में पाया गया कि प्रतिदिन 1000 कदम चलने से मौत का खतरा 15 प्रतिशत तक कम हो सकता है. वहीं प्रतिदिन 500 कदम चलने से हृदय रोग से होने वाली मौत को 7 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. पोलैंड के मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉड्ज़ में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर मैकिएज बानाच ने कहा कि किसी भी कारण से होने वाली मौतों को कम करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 4000 कदम चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा यह चीज पुरुषों और महिलाओं दोनों पर समान रूप से काम करती है.