क्या आपने महसूस किया है कि जो लोग ज्यादा देर तक खड़े रहकर कार्य करते हैं, उनके पांव की पिंडलियों यानी घुटने के नीचे वाले हिस्से में नसों के गुच्छे बनने लग जाते हैं, जो कई बार दर्द दायक भी होते हैं. वेरीकोस वेन्स नामक यह रोग नसों की बीमारी कहलाता है. क्यों होता है वेरीकोज वेन्स और इससे शरीर पर क्या-क्या असर हो सकते हैं. इस बारे में जानने के लिए ETV भारत सुखीभवा की टीम ने फिजियोथेरेपिस्ट तथा अल्टरनेट चिकित्सा पद्धति की चिकित्सक व योग इंस्ट्रक्टर डॉक्टर जान्हवी काथरानी से बात की.
क्या है वेरीकोज वेन्स
डॉक्टर जान्हवी बताती हैं कि वेरीकोस वेन्स उस अवस्था को कहते हैं, जब पांव के नसों के रंग में परिवर्तन आने लगता है और उनके गुच्छे बनने शुरू हो जाते हैं. नसों की यह बीमारी कुछ मामलों में दर्द दायक भी हो सकती है. दरअसल मनुष्य की नसों में एक वॉल्व होता है, जो हृदय की ओर रक्त को बहने में मदद करता है. यदि यह वॉल्व कमजोर या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो रक्त नसों में वापस आ सकता है. ऐसी परिस्थितियों में नसों का रंग गहरा होने लगता है. साथ ही उन में सूजन भी आ जाती है. स्थिति गंभीर होने पर कई बार नसों के गुच्छे भी बन जाते हैं. ऐसे लोग जिनका ज्यादातर समय खड़े होकर काम करने में बीतता है, उनमें वैरिकोस वेन्स की समस्या आमतौर पर देखने में आती है.
वेरीकोस वेन्स के कारण
वैरिकोस वेन्स एक आम बीमारी है, जो कई कारणों से हो सकती है. बढ़ती उम्र, मोटापा, परिवार में वेरीकोस वेन्स का इतिहास तथा लंबी अवधि तक खड़े होकर कार्य करने जैसे बहुत से कारण हैं, जो नसों की इस बीमारी को बढ़ा सकते हैं.
सामान्य लक्षणों पर जांच जरूरी
डॉक्टर जान्हवी बताती हैं कि सामान्य तौर पर वेरीकोज वेन्स से शरीर के किसी भी कार्य पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, लेकिन फिर भी लक्षण नजर आने पर बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपनी पूरी जांच करवाएं, क्योंकि यह शरीर में किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की आहट हो सकती है. इस समस्या के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन के प्रसार तथा रक्त संचार पर असर पड़ सकता है, जिससे पीड़ित को पांव में सूजन, नसों में कमजोरी तथा पांव में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
क्या करें? क्या ना करें?
⦁ वेरीकोस वेन्स के पीड़ितों को बहुत लंबे समय तक खड़ा होना या बैठना नहीं चाहिए. यदि वे लंबे समय तक अपने पैरों को लटका कर रखते हैं, तो उनके पांव में खून का दौरा ज्यादा पड़ जाता है, जिससे उनकी समस्या बढ़ सकती है.