दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

वैक्सीनेशन का काम जल्द शुरू होगा : हर्ष वर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोनावायरस के टीकाकरण को लेकर बयान दिया. उनका कहना है कि जल्द ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा. फिलहाल ड्राइ रन चलाया जा रहा है. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्राथमिकता देने की बात की है.

Union Health Minister Harsh Vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन

By

Published : Jan 9, 2021, 12:45 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. हर्षवर्धन यहां राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन के ड्राइ रन को देखने आए थे. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन के रखरखाव सुविधा का भी अवलोकन किया.

उन्होंने कहा कि कोरोना फैलने के एक साल के अंदर ही भारत ने दो कोरोना वैक्सीन विकसित की.

पत्रकारों से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना और अर्धसैनिक बल, सैनिटरी वर्कर्स को लगाई जाएगी.

इसके बाद अगले चरण में 50 वर्ष से ऊपर और पहले से बीमार 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details