बच्चे हो या बड़े, सभी के लिए कई बीमारियों या संक्रमणों से बचाव में टीकाकरण या वैक्सीनेशन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. कोविड़ 19 जैसी महामारी से बचाव में तो टीकाकरण की भूमिका काफी अहम रही थी. लेकिन इसके बावजूद नवजात बच्चे हों या बड़े सभी में सभी जरूरी वैक्सीन के टीकाकरण होने का आंकड़ा शतप्रतिशत नहीं है. इसके लिए जागरूकता में कमी, टीकों को लेकर आम जन के मन में डर तथा कई बार टीकों की अनउपलब्धता सहित कई कारणों को जिम्मेदार माना जा सकता है. World Immunization Week 2023 . Immunization Week . Immunization .
टीकों के महत्व तथा उन्हें लगवाने की जरूरत को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है. यूनिसेफ के अनुसार दुनिया भर में लगभग 20 मिलियन बच्चों को अलग-अलग कारणों से वैक्सीन नहीं लग पाती है जिसके चलते बड़ी संख्या में उनकी जान भी चली जाती है. यहीं नहीं जब कोविड़ 19 महामारी से बचाव में भी टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण माना गया था तथा सभी लोगों को इसे लगवाने के लिए निर्देशित किया गया था , उसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना के टीके को लेकर भी डर, असमंजस व हिचक देखी गई थी.
ऐसे बहुत से रोग व संक्रमण हैं जिनसे बचाव में वैक्सीन या टीका बहुत जरूरी भूमिका निभाते हैं . लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग विशेषकर बच्चे अलग अलग कारणों से जरूरी टीके नहीं लगवा पाते हैं. अलग-अलग तरह की बीमारियों से बचाव के लिय टीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत “विश्व टीकाकरण सप्ताह” या “वर्ल्ड इम्यूनाईजेशन वीक” मनाया जाता है. इस वर्ष यह आयोजन 24 से 30 अप्रैल के बीच "द बिग कैच-अप" थीम पर मनाया जा रहा है.
उद्देश्य तथा इतिहास
गौरतलब है कि बच्चे के जन्म के तत्काल बाद से ही उसे कई जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए कई प्रकार के टीके लगाए जाते हैं. वहीं वयस्कों में भी कई बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाने की सलाह दी जाती है. टीके के फायदे जानने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों में टीकों को लेकर एक झिझक या डर आमतौर पर देखने में आता है. विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय समूहों के साथ मिलकर टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों से बचाने और आम लोगों में इसे लेकर डर को कम करने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किये जाते है.
इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह 2023 की गतिविधियां “ प्रभावी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता और आवश्यक जानकारी प्रदान करने में सरकारों की सहायता करने तथा टीके और टीकाकरण के महत्व पर जोर देने” पर केंद्रित की गई है, जिससे अधिक से अधिक लोगों, विशेष रूप से बच्चों को रोकी जा सकने वाली बीमारियों से बचाया जा सके.