लिंग की सही तरीके से साफ सफाई के तरीके को लेकर आमतौर पर पुरुषों में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। उनके लिए लिंग को पानी से धोना ही सफाई कहलाती है। वहीं कई पुरुष तो लिंग को साफ करना भी जरूरी नहीं समझते हैं। ज्यादातर समय ढके रहने के कारण गुप्तांगों में विशेष कर बालों वाले हिस्से में पसीना आता रहता है, जिसके कारण उस क्षेत्र में संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। लिंग को निरोगी तथा गुप्तांगों के आसपास की त्वचा को संक्रमण रहित रखने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। गुप्तांगों की सही देखभाल के लिए कुछ विशेष टिप्स का ध्यान रखा जा सकता है।
गुप्तांगों के बालों को अच्छी तरह ट्रिम करें
लिंग के आसपास के बालों में पसीने के कारण मैल जमने तथा किटाणु पनपने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए लिंग के आसपास के बालों को हटाना बहुत जरूरी है। छोटी कैंची तथा रेजर का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल कर इन बालों को ट्रिम किया जा सकता है। इसके अलावा कई लोग हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल करते है, लेकिन इस तरह के उत्पादों में तीव्र रसायन होते हैं, जो गुप्तांगों तथा उनके आसपास की संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है।
लिंग को साफ करने का सही तरीका
लिंग को संक्रमण से बचाने के लिए उसकी ऊपरी त्वचा यानी फोरस्किन को हल्के हाथों से हटा कर उस हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें। लिंग के आसपास की त्वचा बहुत ही संवेदनशील जगह होती है। तेज केमिकल वाले साबुन उन्हे नुकसान पहुंचा सकते है। इसके लिए हर्बल या ऐसा साबुन जिसमें रसायन कम हो, तथा वी-वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है। लिंग को हमेशा बहुत ही हल्के हाथों से धोना या साफ करना चाहिए। ज्यादा जोर लगाकर साफ करने से लिंग छिल सकता है या जख्मी हो सकता है।
लिंग पोंछने के लिए तौलिया
लिंग को धोने के बाद हमेशा साफ तौलिए या कपड़े से ही पोंछना चाहिए। संक्रमण से बचाने के लिए अपने लिंग को पोंछने के लिए अलग से एक या दो साफ तौलिया रखें और उसको नियमित रूप से धोते रहें। यदि संभव हो तो सूती तौलिए का ही प्रयोग करना चाहिए।
पेशाब करने के बाद लिंग को धोएं