रांची: झारखंड में ओमिक्रॉन के नये सब वैरिएंट सेंटोरस के कारण कोविड संक्रमण की रफ्तार (Omicron new sub variant Centaurus in Jharkhand) में इजाफा हुआ है. यह निष्कर्ष राज्य के विभिन्न जिलों से संग्रह किये गये सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग (Genome sequencing of samples) से सामने आया है. पाया गया है कि राज्य में कोविड संक्रमण के कुल मामलों में 63.23 फीसदी केस (Centaurus variant is responsible 63.23 percent of the total cases) के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार है.
सनद रहे कि इसी वेरिएंट की वजह से देश में कोविड की चौथी लहर (Covid fourth wave) की आशंकाएं जतायी गई हैं. झारखंड में भी इस सब-वेरिएंट के चलते संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने (Covid19 fourth wave in India) सभी जिलों में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने और कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि जिन लोगों ने पहले टीके के डोज (Vaccine booster dose) लिये हैं, उन्हें भी यह नया सब-वेरिएंट संक्रमित कर सकता है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
Covid19 Effect :कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी 1 से ज्यादा बीमारियों का रहता है खतरा, बरतें ये सावधानी