आमतौर पर किसी महिला के गर्भवती होने का अंदेशा सबसे पहली बार तब होता है जब उसका पीरियड मिस होता है. यानी उसे माहवारी नही होती है या फिर जब उसे मितली की समस्या होती है. जिसके उपरांत ही अन्य जांचों के माध्यम से इस बात की पुष्टि की जाती है की महिला गर्भवती है या नहीं, लेकिन सिर्फ पीरियड मिस होना या मॉर्निंग सिकनेस होना ही किसी महिला के गर्भवती होने का एकमात्र लक्षण नहीं होता. बल्कि इसके साथ और भी कई छोटे-बड़े लक्षण हैं जिन्हे गर्भावस्था के पहले लक्षणों में गिना जा सकता है.
उत्तराखंड की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि आमतौर पर महिलायें माहवारी की अनियमितता या उसके ना होने पर गर्भावस्था की जांच कराने आती है, लेकिन माहवारी का ना होना गर्भावस्था का एकमात्र लक्षण नहीं होता. कई बार हार्मोनल समस्या या तनाव सहित कई कारणों से भी महिला को उनके चक्र के अनुसार माहवारी नही होने की समस्या हो सकती है. ऐसे में कुछ और लक्षण भी हैं जो गर्भधारण करने पर तथा गर्भावस्थाके शुरुआती चरण में नजर आ सकते है. जो इस प्रकार हैं.
उल्टी/मितली आना (मॉर्निंग सिकनेस)
गर्भधारण करने के कुछ समय बाद से ही आमतौर पर महिलाओं में उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस करने की समस्या नजर आने लगती है. जिसे गर्भावस्था के मुख्य लक्षणों में से गिना जाता है.
डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भावस्था के पहले तिमाही में उल्टी आना या किसी खास प्रकार के खाने या खुशबू से मितली जैसा या असहज महसूस करना आम बात होती है. जिसे लोग मॉर्निंग सिकनेस भी कहते हैं. हालांकि मॉर्निंग सिकनेस का तात्पर्य यह नही है कि यह समस्या सिर्फ सुबह के समय होती है. यह दिन में किसी भी वक्त हो सकती है. लगभग 80 प्रतिशत महिलाओं को गर्भावस्था की शुरुआत से लेकर लगभग 12 हफ्तों तक उल्टी या मितली का अनुभव होता है. यह बेहद आम लक्षण है जोकि सामान्य तौर पर पहले तीन महीने के बाद समाप्त हो जाते हैं.
वेजाइनल स्पॉट
डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि एक बार गर्भाधारण करने के बाद सामान्य स्तिथि में महिला को माहवारी नहीं होती है, लेकिन योनि से कभी कभी बूंदों में रक्त स्राव हो सकता है जोकि सामान्य बात होती है. इसे इंप्लांटेशन ब्लीडिंग या वेजाइनल स्पॉटिंग कहा जाता है. यह उस समय होती है जब गर्भ में भ्रूण स्थापित होता है, लेकिन यदि स्पॉटिंग की बजाय रक्तस्राव ज्यादा मात्रा में हो और लगातार हो तो यह किसी समस्या की निशानी भी हो सकता है.