कोविड-19 का मुकाबला करने की प्रक्रिया में चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हाथ मिलाकर मुसीबतों को दूर करने की कोशिश की. अनेक देशों ने कहा कि चीन की करनी और कथनी ने एक बड़े देश का कर्तव्य दिखाया है. उन्होंने भविष्य में चीन के साथ सहयोग करने की इच्छा प्रकट की. जिम्बाब्वे की प्रेस, प्रसार और रेडियो सेवा के मंत्री मोनिका मुत्सवेनगवा ने हाल में सीएमजी के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन ने अपने देश में महामारी पर नियंत्रित करने के साथ जिम्बाब्वे समेत अन्य देशों को सहायता भी दी. चीनी चिकित्सक दल ने जिम्बाब्वे के साथ महामारी की रोकथाम और उपचार के अनुभवों को साझा किया और मदद दी. जिम्बाब्वे सरकार और जनता चीन की सराहना प्रकट करना चाहती है.
उजबेकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय मामले के विशेषज्ञ फार्कहोद टोलिपोव ने कहा कि कोविड-19 के मुकाबले में चीन ने जिम्मेदाराना बड़े देश की छवि दिखायी है. हालांकि, चीन खुद कोविड-19 के झटके में था, फिर भी चीन ने अनेक देशों को चिकित्सा सहायता या मानवाधिकार सामग्रियां देने की मदद का समर्थन किया.