दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

जिंदगियां बचाने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखना जरूरी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते कोरोना वॉरियर्स को ट्वीट कर सराहना की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई अभी बाकी है, जिसे सामूहिक प्रयासों से जीता जा सकता है.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 8, 2020, 2:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों की लड़ाई पर जोर देते हुए जिंदगियां बचाने में जुटे कोविड वॉरियर्स की भूमिकाओं की सराहना की. मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत में कोविड-19 की लड़ाई लोगों द्वारा जारी है और इससे हमारे कोविड वॉरियर्स से हमें बहुत ताकत मिलती है. हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई लोगों की जान बचाई है. हमें गति को जारी रखना है और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना है.'

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा, 'आइए कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों. हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें, हाथ साफ करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दो गज की दूरी रखें. एक साथ हम सफल होंगे और एकसाथ हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विजयी होंगे.'

भारत में कोविड-19 के कुल 68 लाख 35 हजार 655 मामलों के साथ 68 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है और अब तक 1 लाख 5 हजार 526 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं. प्रधानमंत्री का ट्वीट इसी के मद्देनजर आया है.

आने वाले समय में ये आंकड़े और बढ़ सकते है, इसके लिए हमें तैयार रहना है. कोरोना से नियंत्रण एवं बचाव करते हुए हम इस लड़ाई में सफल साबित हो सकते है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता, स्वयं की सुरक्षा ही इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details