"जिस दिन मुझे डॉक्टर ने बताया कि मेरी रिपोर्ट में ब्रेस्ट कैंसर कन्फर्म हुआ है, मुझे लगा कि दुनिया वहीं थम गई है. बीमारी से ठीक होने के बारें में सोचना तो दूर, मुझे यह लग रहा था की मै कब तक जी पाऊँगी.यह सब सोच-सोच कर मैं एक अलग ही तरह के तनाव का शिकार हो गई थी.” यह कहना है राजस्थान जयपुर की अरुणा वाजपेयी (वर्तमान आयु 45) का जिन्हें वर्ष 2016 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. दुनिया भर में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्तन कैंसर जागरूकता माह (Breast Cancer Awareness Month October) Pinktober मनाया जाता है. इस अवसर पर ETV भारत सुखीभव अपने पाठकों के साथ साझा कर रहा है कैंसर से जंग जीत चुकी कुछ सर्वाइवर के संघर्ष की कहानी. Breast Cancer Awareness Month October . Breast cancer awareness month theme together we rise . Breast cancer treatment .
अरुणा ही नहीं इस जटिल रोग की पुष्टि होते ही अधिकांश महिलाओं को लगता है कि उनकी जिंदगी खत्म होने वाली है. जिसका कारण इस रोग तथा उसके इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी तथा उनके मन में कैंसर को लेकर व्याप्त डर है. ज्यादातर लोगों को लगता है एक बार यह रोग हो जाए तो इसका पूरी तरह से इलाज संभव नहीं है. जबकि सच यह है कि सही समय पर जांच और सही इलाज से Breast Cancer से मुक्ति संभव है.
अलग-अलग कारण: दुनिया भर में हर साल बड़ी संख्या में महिलायेंअलग-अलग कारणों से Breast Cancer का शिकार होती हैं. यह महिलाओं में प्रचलित कैंसर का सबसे आम प्रकार है. आमतौर पर लोगों को लगता है की इस रोग का इलाज सिर्फ संक्रमित स्तन को आपरेशन के माध्यम से हटा देना ही है, जो पूरी तरह से सही नही है. यदि सही समय पर इस रोग की पुष्टि हो जाये तो दवाइयों और थेरेपियों की मदद से इसका इलाज काफी हद तक संभव है. इंडियन कैंसर सोसायटी (Indian Cancer Society) के अनुसार स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं.
- स्तन में गांठ होना
- निप्पल के आकार या त्वचा के रंग में बदलाव होना
- स्तन का सख्त होना
- निप्पल पर खुजली
- निप्पल से रक्त या द्रव्य निकलना
- स्तन में दर्द
- बाहों के नीचे गांठ
- स्तन में सूजन आना
Breast Cancer Awareness Month October के उपलक्ष्य में इस विशेष आलेख का हिस्सा बनी सभी सर्वाइवर का कहना है स्तन कैंसर से संघर्ष की जंग सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी काफी कठिन होती है. क्योंकि ना सिर्फ इस रोग का इलाज लंबा और कष्टकारी है बल्कि इस अवधि में रोग से जुड़े भ्रम, ठीक ना होने का डर, दवाइयों का शरीर पर असर और बालों, सौन्दर्य व सेहत पर उसके प्रभाव मानसिक स्वस्थ को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं.
सर्वाइवर का संघर्ष (Survivor's Struggle) : अपने कैंसर से संघर्ष की कहानी बताते हुए अध्यापिका अरुणा वाजपेयी बताती हैं कि उन्हे दूसरी स्टेज में कैंसर के होने की बात पता चली थी. उनके दायें स्तन में एक गांठ थी जिसे वे कार्य की व्यस्तता तथा आलस के चलते लंबे समय से अनदेखा कर कर रही थीं लेकिन बाद में उस गांठ में थोड़ी असहजता के साथ कुछ अन्य प्रकार की शारीरिक समस्याएं महसूस होने लगी जैसे बुखार, उलटी जैसा महसूस होना, हार्मोन में गड़बड़ी आदि. वहीं स्तन के आकार में अंतर लग रहा था. ऐसे में जब उन्होंने चिकित्सक से परामर्श लिया तो उन्होंने जांच करने की सलाह दी. जिसमें Breast Cancer की पुष्टि हुई.